Monday 13 April 2020

त्रिरत्न बौद्ध महासंघ भारत एक नम्र निवेदन परमपूज्य बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह 2020,, आदरणीय धम्मचारी यशोसागर यांनी मनोगत व्यक्त केले

Lok hitay news








.दि 13.एप्रिल... लोक हिताय न्यूज.......
.
 सभी भाईयों तथा बहनोंको मैत्रीपूर्ण जयभीम ! तथा आप सभी को 14 अप्रैल  प.पु. बोधीसत्त्व डा. बाबासाहब आंबेडकर जयंती 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं !

हम सभी लोग हरवर्ष कि तरह इस वर्षभी हमारे प्रेरणास्रोत, उर्जास्थान डा. बाबासाहेब अांबेडकरजी के जयंती का जश्न बडे हर्षोल्हास के साथ मनाने की तैयारी कर रहे होगे.
पुरे जगत में तथा हमारे देश में जो कोरोना विशाणु संक्रमण की स्थीती निर्माण हुई है ऐसे हालातोमें  वर्तमान परिस्थिती में हमें कुछ सावधानी बरतनी होगी. ताकी हम, हमारा परिवार, समाज तथा देश सुरक्षित रहे. इसलीये इसबार हमें कुछ अलग तरह से जयंती मनानी होगी, अपने घर पर ही अपने परिवार  के साथ.

1) 13 अप्रैल को रात 12 बजे किसीभी प्रकारकी आतिशबाजी करने के के लिए सड़क पर न जाएं, ना ही कोई शाती मार्च (कॅन्डल मार्च) निकाले, किसीभी प्रकार से विहार, समाज भवन, पंचशील या निले ध्वज के पास इकठ्ठा होना टालीये.
2) अपने घर के लिए आवश्यक सजावट सामग्री प्राप्त करने के लिए बाजार में न जाये, घर के बाहर निकलना टालीये.
3) उपलब्ध परिस्थितियों में सजावट और पूजास्थान अपने घरोंमें बनाएं
४) बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए स्थानीय लोगों का जमाव ना बनायें. किसी भी प्रकार का सामुहीक आयाेजन ना करें. सभी प्रकार का सामुहीक आयोजन, भोजन टालें.
5) त्रिरत्न बौद्ध महासंघ, भारत कि आेरसे *आॅनलाइन* पर दिनभर विभीन्न कार्यक्रमोंका आयोजन किया गया है, इसमे आप आपके परिवार के साथ हिस्स लें.
6) फेसबुक, झुम ऐप, यूट्यूब जैसे विभिन्न, TV  जैसे मीडिया का उपयोग करते हुए घर पर रहते हुए खुशी और उत्साह के साथ अपनी जयंती मनाएं.
7) व्यक्तिगत ताैरपर तथा आप के परिवार के साथ आप घर में मिलकर पूजास्थान बनाये, ध्यान साधना ( मैत्री भावना) पूजा-सत्तपठन, गीत, किताबों का वाचन, प्रवचन सुनना,चिंतन, मीलकर अच्छा भोजन करें, दान का पालन करें, जो लोग जरुरतमंद है उन्हें सहयोग करें.अपना शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाये सखे.

आप सभी घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, प्रेरीत रहे.
ऐसी मनोकामना ! भवतु सब्बमंगलं !

आपके विनित तथा हितैशी
*त्रिरत्न बौध्द महासंघ, भारत*.

No comments:

Post a Comment